डाला-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- स्थानीय डाला चौकी परिसर में आगामी चेहल्लुम त्योहार पर शनिवार की सायं साढे पांच बजे पीस कमेटी की बैठक डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान चौकी प्रभारी ने बताया कि चेहल्लुम का त्यौहार पवित्र त्यौहार है इसे आपसी भाईचारें से मनाए

त्यौहार को लेकर जो शासन गाइडलाइन जारी है उसी के अनुसार मनाना है। त्यौहार में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा, जूलुस के लिए कोई मनाही नही है जुलूस निकालने के उच्च अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। सार्वजनिक बुराई नगर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान में डाला पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष आमिल बेग, शाहनवाज, साकीर, जाकिर, इमरान, गुलाम गौस समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal