ओबरा-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने माय आई हेल्प कार्यक्रम पर कॉलेज प्रशासन द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर धरना प्रदर्शन किया। विगत दिन कॉलेज में हेल्प डेस्क लगाने को लेकर विद्यार्थी परिषद व छात्र सभा के कार्यकर्ताओं में घंटों विवाद चला, जिसकी सूचना कालेज प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस के हस्तक्षेप से छात्रों केदोनों गुटों को अलग किया गया। विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विपुल शुक्ला ने मांग किया कि गुरुवार को स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेशार्थियों के साक्षात्कार के दौरान संगठन द्वारा छात्र हित में मदद की पहल की गई थी जिस पर विरोधी दल के कुछ अराजक तत्वों द्वारा कॉलेज के गेट को बंद कर दिया गया जिससे घंटो साक्षात्कार कार्य बाधित रहा। गौरतलब है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों छात्र छात्रा प्रवेश के लिए आए हुए थे उन्हें उपद्रवियों के कृत्य के कृत से खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा, ऐसे अराजक तत्वो पर कानूनी कार्यवाही करते हुए कॉलेज से उनका निलंबन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। नगर मंत्री शिखर सोनी ने कहा कि कालेज प्रशासन द्वारा संगठन के छात्र हित के कार्य पर दबाव में आकर रोक लगाया जाना पूरे तरह से गलत है, संगठन कॉलेज प्रशासन से दूषित मानसिकता के छात्र हित विरोधियों की गिरफ्तारी की मांग करता है अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने को बाध्य होगा।