मधुपुर-सोनभद्र- कल शाम फुटहरवा पुल के समीप वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से बाइक सवार दो युवक बालू खरीदने के बहाने दुकानदार का रुपयों का बॉक्स लेकर फरार हो गये। घटना के बाद भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे में पूरी बारदात रिकार्ड हो गयी उसी के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है। दुकान के मालिक सूर्यपाल पटेल के अनुसार बॉक्स में रुपये व कागजात थे, घटना के समय सूर्यपाल का पुत्र अरविंद दुकान पर बैठा था उसी समय काले रंग की पल्सर सवार दो युवक दुकान पर आये और मोटी किस्म के बालू के सम्बंध में पूछताछ करने लगे, उसी समय नजर बचा कर एक ने दुकान स्वामी की बाइक का वायर भी काट दिया। तभी एक युवक बाइक पर पहले से तैयार दूसरे ने अचानक बॉक्स उठा लिया और बाइक से फरार हो गये, लड़के ने बाक्स लेकर भागते हुए देखा तो पकडऩे की कोशिश की लेकिन बाइक सवार फरार हो गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal