सोनभद्र।
-जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने जारी किया भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्षो की सूची
-करमा मंडल अध्यक्ष विपिन मिश्रा को बनाया गया कार्य कर्ताओ मे खुशी की लहर

ई. प्रकाश पाण्डेय भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि यादवेंद्र दत्त द्विवेदी जिला अध्यक्ष जी के द्वारा प्रदेश कार्य समिति के बैठक के बाद जनपद के 19 मण्डल के अध्यक्षो की सूची जारी किया जिसमें सोनभद्र जनपद के चारो विधानसभा के मण्डल अध्यक्षो की सूची जारी की जा चुकी है। सभी मण्डल अध्यक्ष अपने अपने मण्डल में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
बिपिन मिश्रा को किसान मोर्चा के करमा मंडल अध्यक्ष बनाया गया l मिश्रा को बनाये जाने से कार्यकर्ताओ मे काफी उत्साह है मिश्रा के आवास पर बधाई देने के लिए लोगों का ताँता लगा है सभी कार्यकर्ताओ का आभार ब्यक्त किया l आपने सम्बोधन मे सभी कार्य कर्ताओ को सही रास्ते पर चलने की बात कही सबका साथ सबका बिश्वास से हमारी सरकार चल रही है जो भी योजनाएं आ रही है पात्र लोगों को मिल रहा है चाहे किसी धर्म का हो हमारी सरकार महीने मे दो बार राशन मुफ्त मे दे रही है इस कोरोना काल मे लोगों तक सुबिधा पहुंचाना भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने काम किया कार्य कर्ताओ को जन -जन तक सरकार की जो भी सुविधा आ रही है जा कर बताये और उनको दिलाने का काम करें l इस मौके पर कमलेश पाण्डेय, चंद्रकांत मिश्रा, संदीप सिंह, देव पाण्डेय, लोलारक तिवारी, सुमित पाडे, सैकड़ो आदि कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal