,
कई बार शिकायत के बाद भी नही बदला गया ट्रांसफार्मर।
लिलासी/सोनभद्र
संवाददाता (प्रदीप कुमार)
विद्युत वितरण उपखंड कुंडाडीह क्षेत्र के लिलासी फीडर से संचालित ग्रामसभा नौडीहा के पिपरटोला के सामुदायिक शौचालय व दक्षिणीटोला प्राथमिक विद्यालय के पास लगभग बीते 2 माह से लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। टोला में स्थित 16-16 केवी का ट्रांसफार्मर लगभग जुलाई के पहले सप्ताह में ही जल गया था जिसकी शिकायत अवर अभियंता सहित ऑनलाइन भी की गई, लेकिन किसी प्रकार का कोई सुनवाई नही हुई,इधर ग्रामीण 2 माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए है,उधर सरकार के द्वारा मिट्टी का तेल भी नही मिल रहा है,बेबश बेचारे ग्रामीण अंधकार में अपने परिवार सहित रात बिता रहे है,इधर अधिकारियों के द्वारा शासन के आदेश की पूरी तरह से अवहेलना की जा रही है,जबकि शासन के निर्देशानुसार 72 घंटे में ट्रांसफार्मर बदल देने का निर्देश है, लेकिन उपर्युक्त टोले के ग्रामीण 2 माह से परेशान है। ट्रांसफार्मर का न बदलना ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ा दुःख दर्द बना हुआ है। ग्रामीण राजदेव,शिवप्रसाद,महेंद्र सिंह,देवप्रसाद,शिव,नारायण,सिकन्दर,सुरेंद्र आदि ने जिलाधिकारी महोदय को उपर्युक्त समस्या के बारे में अवगत कराते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।