म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना परिसर में शनिवार को श्री कृष्णजन्माष्टमी को लेकर थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई क्षेत्र से आये सभ्रांत ब्यक्तियों से डोल रखने को प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी लिये उन्होंने कहा कि कोरोना काल के देखते हुए पीस कमेटी में आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों से अपील कर बताया कि थाना क्षेत्र में सभी लोग केवल पुजा पाठ करके डोल मेला सम्पन्न करेंगे भीड इकठ्ठा नही करे डोल मेला के आयोजन कर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए शांति प्रिय तरिके से पुजा पाठ कर सम्पन्न कराए जाने आपसी सौहार्द को बनाए रखने की सभी से अपील की ।इस मौके पर एस.आई ओ.पी सिंह,हे.का.भरत यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख पन्नालाल जायसवाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, सरपंच गौरी शंकर सिंह, अमरकेश सिंह, अमरनाथ जायसवाल, राजू ,मनोज, वकील अहमद, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal