सर्वेश श्रीवास्तव-
उत्तर प्रदेश में अब रविवार की साप्ताहिक बंदी भी नहीं होगी रविवार को चला आ रहा “कोरोना कर्फ्यू” अगले रविवार से नहीं लागू होगा। रक्षाबन्धन से यूपी पूरी तरह अनलॉक यूपी में कोरोना की वजह से जारी रविवार की साप्ताहिक बंदी खत्म हो गई है। राज्य स्तर पर बाजारों की साप्ताहिक बंदी की पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई है। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन भी शुरू किया जाएगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों

का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन में उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह पटरी पर लाकर अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाया जाए। ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं। प्रत्येक बाजार की पुर्व मे निर्धारित साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal