आदिवासी बहुल इलाकों का सत्य और निष्ठा से करूँगा हर सम्भव विकास-मानसिंह गोंड(ब्लॉक प्रमुख)म्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय प्रांगण में क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख पद का मंगलवार को सपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राधिका पटेल का ग्राम प्रधान म्योरपुर संगीता जायसवाल ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया तथा मंच पर आसीन सभी पदाधिकारियों का भी माल्यार्पण किया गया। इसके बाद नव निर्वाचित ब्लॉक
प्रमुख मानसिंह गोंड को जिला कार्यक्रम अधिकारी अजित सिंह ने विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अपना दल एस सत्यनारायण पटेल,मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, दुद्धी विधायक हरिराम चेरो और वरिष्ठ भाजपा और अपना दल एस के पदाधिकारियों की
उपस्थिति में शपथ दिलाया। प्रमुख मानसिंह ने सभी 123 नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यो को पद और दायित्यों का निर्वहन करने का शपथ दिलाया।अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने कहा कि यह
जित केवल हमारी जित नही है यह म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के जनता और क्षेत्र पंचायत सदस्यो की जित है। जिस विश्वास और उम्मीद के साथ मुझे ब्लॉक प्रमुख बनाया गया है मैं उनके विश्वास खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा।और इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का पुरे लगन से
हर संम्भव विकास करूँगा। दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने इस जित के लिए शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह ब्लॉक क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है जबकि जनसँख्या के मामले में दूसरे नंबर पर है। जिस प्रकार लोगो ने भरोसा दिखा कर इतने बड़े ब्लॉक का प्रमुख पद अपना दल एस के प्रत्यासी को जित दिलाया है उसके लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन सभी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यनारायण पटेल,सोनाबच्चा, दीपक सिंह,पन्नालाल जायसवाल,सुजीत कुमार ,गणेश जायसवाल,मोहर लाल खरवार,सुषमा सिंह,अशोक मौर्या,राजेंद्र यादव,दिनेश जायसवाल,राजन अग्रहरि,राम दयाल, प्रेम दयाल,बी डी ओ निरंकार मिश्रा एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्र और भारी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।वही सुरक्षा की दृष्टि से म्योरपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार त्रिपाठी दल बल के साथ मुस्तैद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal