पीस कमेटी की बैठक में शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील

ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)

विढमगंज सोनभद्र आगामी त्योहार बकरीद व सावन सोमारी को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शनिवार को थाना पर सी ओ दुध्दि रामाशीष यादव के अध्यक्षता में व दरोगा संजीव कुमार राय पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें शामिल मौलाना, सदर,पुजारी, महंत के साथ साथ में मुसलमान व हिंदू भाईयो से अपील किये की आप लोग शान्ति पूर्वक पांच पांच की संख्या में नमाज अदा करे ,बली में प्रतिबंधित जानवरो को बली न चढ़ाये , बली चढ़ाये जानवरो के हड्डियों को रास्ते व सार्वजनिक स्थान पर न फेके और न ही सार्वजनिक जगहो पर बलि चढ़ाये ।

सावन माह में किसी भी तरह के शिवालयों में कांवड़ यात्रा, जुलूस किसी भी सूरत में नहीं निकाली जाएगी पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोविड-19 के तहत शांतिपूर्ण व दो गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन करते हुए त्यौहार मनाएंगे शिवालयों में सोमवार को भक्त एक-एक करके आएंगे व पुजा करके जाएंगे सावन पर्व,बकरीद त्योहार को सौहार्द पूर्वक मनाये प्रशासन आपके साथ है हर तरह प्रशाशन मद्दद के लिए तैयार रहेगी । किसी भी तरह का अगर गांव में कुछ असामाजिक और अराजक तत्व गलत करने की नियत बना रहे हैं या गलत कर रहे हैं तो आप कानून अपने हाथ में नहीं लेंगे स्थानीय प्रशासन को सूचित करेंगे प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचकर ऐसे गलत काम करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी बैठक में हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी, श्री राम मंदिर के वेदमोहन दास, विंढमगंज जामा मस्जिद के मौलाना रुसतम अली, इकरार अहमद, मसूद आलम , राम प्रसाद यादव, पवन कुमार , उदय कुमार, मकसूद आलम, दिनेश कुमार यादव, मोहम्मद इस्लाम, अब्दुल खालिक मनोज कुमार कृपाशंकर विनोद कुमार अभय सिंह सरजू प्रसाद यादव संजय कुमार गुप्ता सूरजमल यादव विंध्याचल प्रसाद राही दीनानाथ यादव सहित मौजूद थे आदि लोग मौजूद थे।

Translate »