सोनभद्र।परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के पिछले तीन वर्ष से प्रमोशन नहीं हुए हैं,जिसके चलते शिक्षकों को उनके देय लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। शिक्षकों के प्रमोशन की मांग को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) ने अभियान छेड़ रखा है। यूटा के जिलाध्यक्ष..शिवम् कुमार अग्रवाल ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की पदोन्नति के संबंध में पत्र लिखकर मांग उठाई है। संगठन का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक के भारी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं जिसके चलते छात्र हित प्रभावित हो रहा है तो वहीं विद्यालयों के अभिलेखीय रखरखाव एवं खाते इत्यादि संचालन में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि विगत कई वर्षों से पदोन्नति प्रक्रिया पर विराम लगा हुआ है जबकि प्रतिवर्ष हजारों शिक्षक प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त होते हैं। अधिकांश उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी चल रही है क्योंकि लंबे समय से इन स्कूलों में न तो प्रमोशन हुए हैं और न ही कोई नई भर्ती हुई है। यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शासन की मंशा है कि प्रदेश के किसी भी विभाग में पद रिक्त होने की वजह से जनहित प्रभावित ना हो, रिक्त पदों को तीव्र प्रक्रिया अपनाकर भरा जाए।
ऐसे में यूटा के जिलाध्यक्ष. शिवम् कुमार अग्रवाल जिला महामंत्री.अजय द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष राम गर्ग एवं महिला उपाध्यक्ष शशि, सीमा,संघटन मंत्री संतोष यादव समेत अन्य पदाधिकारियों ने मांग की है कि शासन की व्यवस्था के अनुक्रम में विद्यालय एवं छात्र हित के दृष्टिगत को ध्यान में रखकर शिक्षकों की प्रतिवर्ष जारी होने वाली जनपद स्तरीय वरिष्ठता सूची को सार्वजनिक कर पदोन्नति प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराया जाए।