अपडेट धीरज हत्याकांड-

समर जायसवाल-

न्याय का गुहार लगाने थाने पहुचे धीरज के रोते बिलखते परिजन

बहन ने बताया प्रधानी चुनाव के समय से ही था रंजीस,भाई ने बताया था मिल रही थी धमकी

दुद्धी- दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जावर में हुए चर्चित धीरज हत्याकांड में आज मृतक धीरज परिजन रोते बिलखते न्याय की गुहार लगाने कोतवाली दुद्धी पहुंचे जहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच कराने और जो दोसी हो उस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कि,वही मृतक की बहन व उनके परिजन डॉक्टर द्वारा दिये पीएम रिपोर्ट पर गम्भीर आरोप लगाए कहे कि जब धीरज के गर्दन पर निशान बना हुआ था।जैसे कोई गला दाबाया हो और देखने वाले भी यही बताये है तो पीएम रिपोर्ट ऐसे कैसे आ सकता है।इसमे कोई साजिश है हमे इस पर विस्वास नही है। हमारे भाई को न्याय मिलना चाहिए। बताते चलें कि शुक्रवार की रात्रि करीब10बजे अपने घर से शादी समारोह में शामिल होने धीरज गया हुआ था बीच में एक किराना दुकान से के पास गांव के ही निवासी छोटू पुत्र मुन्नालाल से कुछ पुरानी बातों को लेकर विवाद हुआ जिसमे उक्त की मौत हो गयी। इस घटना का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ सकेगा

भाई को जब तक नहीं मिलेगा न्याय तब तक लड़ेंगे लड़ाई

मृतक के बहन ने कहा कि धीरज मेरा इकलौता भाई था वह कभी किसी से ऊंची आवाज में बात तक नहीं करता था। लड़ाई तो बहुत दूर की बात है मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा भाई हम लोग के बीच नही है जब से यह प्रधानी का चुनाव चल रहा था तब से कुछ लोग उसको आंख पर चढ़ाए हुए थे।शायद इसी सब को लेकर मेरे भाई की हत्या हो गई। अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए हम हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और लड़ते रहेंगे।जरूरत पड़ेगा तो सूबे के मुख्यमंत्री जी को भी पत्रक भेज कर न्याय की गुहार लगाएंगे।

पुलिस ने बताया-
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आज मृतक धीरज के परिजन थाने आए थे उन्हें f.i.r. काफी दे दिया गया है और उन्हें बताया गया कि धीरज के पिता कुंज बिहारी की तहरीर पर 5 लोगों के विरुद्ध ह्त्या व हत्या के षड्यंत्र का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर दबीश डाली जा रही है जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

Translate »