सोनभद्र।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती द्वारा आज तीसरे दिन भी वैश्विक महामारी करोना मे कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए जरूरतमंद व संक्रमित मरीजों के तीमारदारों को स्वयंसेवकों व कार्यकर्ताओं ने बहुत ही उत्साहपूर्वक जिला चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, कोविड वार्ड ऐल टू व

गैर सरकारी कोविड साईं हॉस्पिटल आदि में भोजन पैकेट वितरित किया। विभाग प्रचारक नितिन ने बताया कि सोनभद्र का परिक्षेत्र काफी दूरूह है जिससे लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए विभाग व जिला स्तर पर पूर्व के हेल्पलाइन नंबर के अतिरिक्त शक्तिनगर व चोपन परिक्षेत्र के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी है। जिसमें करोना प्रबंधन के लिए हेल्पलाइन नंबर नीरज सिंह मो- 09415873635,दीपनारायण मो0- 9129258302 जारी किया है तथा चिकित्सा सहायता सोनभद्र जिले हेतु पंकज पांडेय मो0-9125565969 व महेश त्रिपाठी मो0- 7398009169, शक्तिनगर क्षेत्र के लिए शनिशरण मो0-8127410055,अनपरा – सतीश मो0- 8318405311, ओबरा – रविंद्र खरवार मो0- 9721232656,चोपन-ओमप्रकाश मो0 9455802910 तथा दुद्धी के लिए रविंद्र जायसवाल मो0 -9452175668 व राम प्रकाश पांडेय मो0-8127738061 है।जिस पर जरूरतमंद लोग फोन करके यथा संभव लाभ उठा सकते है। जिला प्रचार प्रमुख सोनभद्र नीरज सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर समस्याओं से संबंधित जो भी फोन आते हैं उनका निराकरण प्रमुखता के साथ किया जाता है। भोजन वितरण में जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल ,सह जिला कार्यवाह पंकज पांडेय, सेवा प्रमुख नीरज सिंह ,संपर्क प्रमुख महेश त्रिपाठी, व्यवस्था प्रमुख कीर्तन आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal