अराजकता फैलाने वालों की जगह होगी जेल में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह
म्योरपुर/पंकज सिंह-9956353560
स्थानीय थाना परिसर में रविवार साय 5 बजे म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में होली त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसमें थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत व ग्रामीण मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह द्वारा होलिका दहन के बारे में ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी ली गई म्योरपुर के निवर्तमान ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल ने बताया कि होली से दो दिन पहले होलिका भरने का प्रचलन है तथा एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है तथा सुबह में पूरे गांव के लोग एक साथ जाकर धूल उड़ा रंग गुलाल आपस में खेलते हैं वरिष्ठ पत्रकार अशोक दुबे ने बताया कि कुदरी गांव के आलिया टोले में होली के एक हप्ता पहले होली खेल लेने का रिवाज चला आ रहा है इस दिन गांव के लोग आपस में ही होली खेलते हैं।
तथा बाहरी किसी भी ब्यक्ति को रंग गुलाल नहीं लगाते सालों से यह परंपरा चलती आ रही है सभी की बातों को सुनने के बाद श्री सिंह ने कहा कि करोना वायरस को ध्यान में रखते हुए ही रंग गुलाल खेले कोरोनावायरस का खतरा भी कम नहीं हुआ है इसलिए आपसी दूरी का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाए कहा कि होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस सतर्क है शराब का सेवन ना करें अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखता है तो आप तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे पुलिस मौके पर तुंरन्त पहुंचेगी तथा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी थाना प्रभारी ने ग्रामीणों शान्ति के साथ त्योहार मनाने की अपील की इस दौरान सुजीत कुमार सिंह ,मोहरलाल खरवार,अमर केश सिंह,शिव सागर जायसवाल,दिनेश गुप्ता,श्याम चरण तिवारी,सरफुद्दीन सिद्धिक्की,,नजीर हुसैन बच्चालाल प्रजापति,अनिल विश्वकर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।