समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| आज ब्लॉक सभागार में संचारी रोग अभियान के तहत ग्राम विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ जहाँ ग्राम विकास अधिकारियों व सहित ब्लॉक कर्मियों को बीएमसी संदीप श्रीवास्तव ने संचारी रोग से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया | उन्होंने बताया कि संचारी रोग एक दूसरे के संपर्क में आने से ,दूषित पानी पीने और मच्छरों के काटने से फैलता है ,इससे बचाव के लिए अपने अपने गांवों में ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीणों को जागरूक करे उन्हें बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आये ,पानी उबालकर पिये ,वहीं गढ्ढों ,कुओं के पास व हैंडपंपो पर जलजमाव नहीं होने दे जिससे मलेरिया व डेंगू के प्रकोप से बचा जा सके| कार्यक्रम की अध्यक्ष दुद्धी बीडीओ अनिल कुमार वर्मा ने किया | इस मौके पर एडीओ आइएसबी विजय कुमार ,एडीओ कॉपरेटिव संतेश राय ,एडीओ पीपी रामप्यारे ,ग्राम विकास अधिकारियों में यशवन्त गौतम ,बीबी भारती ,संजय यादव , कमलेश भारती ,उमेश चंद्रा ,चांदनी गुप्ता ,राघवेंद्र प्रताप सिंह , बघेल , अरशद खान , एककॉन्टेन्ट आरबी यादव सफाईकर्मियों में आनंद कुमार , राजेश कुमार ,अवधेश के साथ अन्य मौजूद रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal