
मनोरंजन डेस्क।कनक यादव फ़िल्म जगत में किसी के परिचय की मोहताज अब नही है।अपनी मेहनत लगन से फिल्मों में ऐक्ट्रेस की अहम भूमिका निभा रही है। नतीजतन कनक यादव को सरस सलिल 28 फरवरी 2021 को भगवान राम की नगरी अयोध्या में द्वितीय सरस सलिल सिने भोजपुरी अवार्ड में “बेस्ट राइजिंग एक्ट्रेस” अवार्ड फिल्म ” दामाद हो तो ऐसा ” के लिए दिया गया है। और दूसरा अवार्ड वर्ष 2019 के लिए ” बेस्ट एक्ट्रेस ईयर ऑफ द अवार्ड ” दिया गया है । 1 महीने के अंदर ही कनक यादव को चार अवार्ड मिल चुके हैं पहला अवार्ड उन्हें 24 जनवरी 2021 को सेवंथ दार्शनिक प्रेस मीडिया अवार्ड की तरफ से ” बेस्ट आइकन एक्ट्रेस ” का अवार्ड दिया गया था और दूसरा अवार्ड 4 फरवरी 2021 को सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन एनजीओ व सेवा खबर की तरफ से ” बेस्ट एक्ट्रेस ” अवॉर्ड प्राप्त हुआ था। और साथ ही देश की 28 साल पुरानी जानी मानी दिल्ली प्रेस की सरस सलिल पत्रिका के कवर पेज पर भी कनक यादव छाई हुई है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal