
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र। पूरे जनपद में चल रहे वारंटीओं की गिरफ्तारी के दौरान आज थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर के निर्देशन में धरतीडोलवा ग्राम पंचायत निवासी सुनील पासवान पुत्र बचरू पासवान, मोती लाल पुत्र सखीचंद सलैयाडीह ग्राम पंचायत निवासी राजकुमार यादव पुत्र ठनी यादव, पतरीहा ग्राम पंचायत निवासी मिट्ठू बियार पुत्र जग्गू बियार जो धारा 323 504 506 के वारंटी थे को थाने के दरोगा संतोष कुमार सिंह, संजीव कुमार राय व कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव ने गिरफ्तार कर न्यायालय को भेजा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal