गांधी के सहादत दिवस पर आश्रम मोड़ पर व्यपारियो और समाज सेवियों ने किया श्रमदान

सर्वधर्म प्रार्थना का भी हुआ आयोजन, दिल्ली कांड की जांच की मॉनग

पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के खैराही स्थित आश्रम मोड़ पर शनिवार की सुबह स्थानीय व्यपारियो और आश्रम कार्यकर्ताओ ने आश्रम के अध्यक्ष पंडित अजय शेखर के नेतृत्व में गोविंन्द बल्लभ पंत चौराहा और बाजार प्रांगण में श्रमदान कर झाड़ू लगाया और स्वच्छता का संदेश दिया

वही बनवासी सेवा आश्रम के शिक्षा निकेतन के छात्रों और शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाल कर गांधी को याद किया। श्री शेखर ने कहा कि आज के कथित विकास और भोगवादी संस्कृति से निराश दुनिया के लिए गांधी के कार्य और विचार ही नई दिशा और राह दिखा रही है।दुनिया के युवा निराश है और वे गांधी के बिचारो को पढ़ रहे है समझने लगे है कि आगे का समाज अगर मानवतावादी बनाना है तो गांधी विचार से ही संभव है

।शाम को आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जानें रे गाया गया। साथ ही गणतंत्र दिवस पर देश को शर्मसार करने वाली घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की गई वही किसानों के मांग का समर्थन भी किया गया।श्री शेखर विमल भाई ने कहा कि देश की गरिमा अखण्डता के साथ खिलवाड़ नही होना चाहिए ।

इसके अलावा आश्रम केंद्र बकुलिया ,बभनी मनबसा में भी सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।मौके पर जगतनारायण अग्रहरी , इमाम बक्श ,हाजी, दिनेश जायसवाल, गोविंन्द, राजनारायण, बबलू ,शिवनारायण,पूजा विश्वकर्मा,लालजी,नीरा बहन शिवनारायण,कृष्णा,इंदुबाला लालमन विजय कुमार कनौजिया, सीता राम, शिवशरण,सिंह,आदि उपस्थित रहे।

फ़ोटो

Translate »