महाकाल रिटर्न म्योरपुर की टीम ने 56 रनों से मैच को जीतापंकज सिंह@9956353560
म्योरपुर विकास खण्ड के जामपानी गांव में क्रांति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में ग्राम जामपानी में 15वीं कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम प्रधान पति जगपत यादव के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ,इस अवसर पर ग्राम जामपानी के श्री राम सहाई, मोहरलाल खरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष,शिव दास प्रसाद पूर्व
बीडीसी ,रघुवीर पनिका पूर्व बीडीसी, यज्ञ नारायण प्रसाद , सुरेश प्रसाद पन्नालाल ,अंकित ,रत्नेश ,सुजीत, आशीष, प्रेम कुमार आदि ग्रामीण जनता उपस्थित रहेl उद्घाटन के शुभ अवसर पर महाकाल रिटर्न म्योरपुर तथा स्टार क्रिकेट क्लब सरडीहा के मध्य मैच खेला गया टॉस म्योरपुर के कप्तान पंकज सिंह ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया बल्लेबाजी करते हुए महाकाल रिटर्ंस ने 195 रन का लक्ष्य स्टार क्रिकेट
क्लब सरडीहा को दिया बाद में बैटिंग करने उतरी सरडीहा की टीम 138 रन का ही इसको कर पाई इस प्रकार महाकाल रिटर्ंस की टीम ने 56 रन से जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच रहे सफदर खान ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार 83 रन बनाए व गेंदबाजी करते हुए शानदार 2 विकेट विपक्षी टीम के चटकाए । अंपायर की भूमिका रामेश्वर प्रसाद व श्री भागीरथी ने बखूबी से निभाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal