धर्म डेक्स । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से चंद्रमां को आकाश में देख कर आप जान सकते हैं कि आज कौन सी तिथी है ! और ये भी जान सकते हैं कि आज शुक्ल पक्ष है या कृष्ण पक्ष !

१. चंद्रमा के कटे हुये भाग से शुक्ल और कृष्ण पक्ष का ग्यान होता है !
चंद्र का कटा हुया भाग यदि पूर्व दिशा से कटा हुया नजर आये तो जान लो कि आज शुक्ल पक्ष है! और अगर पश्चिम दिशा से कटा हो तो उस दिन कृष्ण पक्ष होगा !
तिथी ग्यान
चंद्र जिस दिन रात के १२ बजे सिर के ऊपर नजर आये उस दिन पूर्णिमा होती है !
सुबह ४ बजे सिर के एैन ऊपर नजर आये तो कृषण पंचमी!
सुबह ८ बजे सिर पर नजर आये कृष्ण दशमी
दिन के १२ बजे सिर पर हो तो अमावस होगी
शाम चार बजे सिर पर हो तो शुक्ल पंचमी
ऱात ८ बजे सिर पर हो तो शुकल दशमी होगी!
रात 12 बजे सिर पर हो तो पूर्णिमा की रात होगी ।
दरम्यानी तिथियों की जानकारी के लिये याद रखें कि जो तिथिये दी गयी हैं उस से अगली तिथी दिये हुये समय में ४८ मिंट और जोडने पर मिलेगी!
मिसाल के तौर पर सुबह ४ बजे में कृष्णपंचमी
है तो अगली तिथी कृष्ण षष्टी में चन्दर ४-४८ सुबह सिर पर नजर आयेगा ! और कृष्ण सप्तमी को ५-३६ पर , कृष्ण अष्टमी को ६-२४, कृष्ण नवमी को ७-१२ और फिर कृष्ण दशमी को पूरे ८ बजे चंद्र आपको सिर के ऊपर की तरफ नजर आ रहा होगा !
१५ दिन लगातार प्रैक्टीकली निरीक्षण करें! बात पूरी समझ में आ जायेगी !ै
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal