समर जायसवाल-
दुद्धी- सोनभद्र/दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोरची गांव में एक मुस्लिम विवाहिता को उसके पति द्वारा तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है ,पीड़िता ने अमवार चौकी समेत दुद्धी कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है|साथ ही मुख्यमंत्री ,जिलाधिकारी ,एसपी को भी पत्र की प्रतिलिपी भेजकर न्याय की गुहार लगाई है| पीड़िता रेहाना बानों पुत्री अमरुद्दीन निवासी ग्राम कोरची निवासी कोतवाली दुद्धी ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से गांव के ही निवासी जमीर हुसैन निवासी कोरची कोतवाली दुद्धी से हुआ था|शादी के 15 दिन बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे और उसे मारने पीटने लगे कि जिससे उसकी जिंदगी अंधकार मय हो गयी ,इसी बीच 6 जनवरी 2021 को 11 बजे दिन उसके पति जमीर का फोन आया और उसे फोन पर ही उसे तीन तलाक दे दिया|पीड़िता की एक साढ़े 4 वर्षीय बेटी है जो न्याय की गुहार में दर दर भटक रही है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal