समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र|-ब्लाक क्षेत्र के खजुरी ग्राम के मुसहर टोला का मंगलवार को उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण कर सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन व कम्बल वितरित किया।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने 22 परिवारों के लिए बने आवास शौचालय उनके रहन सहन आदि निरीक्षण किया और मुसहरों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली साथ ही| खेल मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र, तालाब, विद्युतीकरण आदि को देखा और आवास में खिड़की व दरवाजे न लगा देख उपजिलाधिकारी ने सेक्रेटरी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तत्काल दरवाजा व खिड़की लगाने को कहा। इस दौरान सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर उद्घाटन किया ताकि जरूरतमंद शौचालय का उयोग ग्रामीण कर सके।कंबल वितरण के दौरान मुसहर बस्ती सहित अन्य जरूरतमन्दों को कड़ाके की ठंड से निजात के लिए वितरित की गई।उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मुसहरों के रहन -सहन में सुधार व अपने पैरों पर खड़ा हो सके के लिए बेहतर सुविधाओ के लिए 25 परिवारों के लिए आवास व शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है 22 मुसहरों के आवास निर्माण चल रहे है शेष 3 बनने है। यहाँ अन्य आवश्यक जरूरतों की जांच पड़ताल की गई है ताकि मुसहर बस्ती गांव के लिए मॉडल बन सके|
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह ,मनोज मिश्रा ,रामेश्वर राय ,फूलचन्द्र गुप्ता ,सूर्यमणि ,रतनेश गुप्ता, दीपक कुमार ,यशवंत गौतम, रेशमा आदि उपस्थित रहे|