बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय)
बभनी के चिकु टोला में हुआ शुभारंभ

बभनी। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विधवा महिलाओं व बहनों के लिए योजना का लाभ प्रत्येक गांवों में हर विधवा माताओं और बहनों को मिल सके इसके रविवार को बभनी के चीकूटोला में कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यकाल का उद्घाटन विधवा महिला शाय़द बानो ने किया।केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही तमाम योजनाओं का लाभ विधवा महिलाओं को दिलाना केन्द्र का काम है।

महिला शक्ति केन्द्र बभनी की जिलाध्यक्ष पुजा अग्रवाल ने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से विधवा महिलाओं आजीवन पेशन,लाईट बिल,पानी बिल,बच्चो को फ्री शिक्षा ,बस व ट्रेन का पास सहित किराए के कमरो मे रहने वालो को मकान भी उपल्बध कराया जाएगा।उद्घाटन के दौरान 25 विधवा माताओं का फार्म भी भरा गया।क्षेत्रीय कलाकारों ने कठपुतली और व गाना के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया ।इस कार्यक्रम मे महिला शक्ति के जिलाध्यक्ष बाला देवी,सहित रोजी परविन ,विद्यावती ,नुरी परवीन ,अभिलाषा गोस्वामी, सहित अन्य लोग सामिल भी सामिल रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal