म्योरपुर में चल रहे आदर्श बाली बाल प्रतियोगिता में कुल 30 टीमें करेंगी प्रतिभागम्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर खेल मैदान पर सोमवार को दो दिवसीय बाली बाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल ने फीता काट कर किया तथा विशिष्ट अतिथि पन्नालाल जायसवाल द्वारा मशाल जलयागया जलती मशाल को ग्राउंड के पांच चक्कर लगाया गया मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता समय समय पर होनी चाहिये खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है ऐसे प्रतियोगिताकराने के लिये मैं आदर्श बाली बाल क्लब का आभार ब्यक्त करता हु विशिष्ट अतिथि पन्नालाल जायसवाल ने कहा कि मैं गांव के युवाओ का आभार ब्यक्त करता हु युवा ही कल के भविष्य है आने वाले समय में इन्ही केकन्धे पर गांव प्रदेश व देश की जिम्मेदारी होगी ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी अनुनय कुमार का स्वागत समाज सेवी हरि सिंह ने बैच लगा कर किया इस दौरानभाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरी,गणेश जायसवाल, समाज सेवी राम देव तिवारी, आदर्श बाली बाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,कोषाध्यक्ष ऋतुराज सिंह,सहकोषाध्यक्ष रितिक केशरी,मंत्री आकाश केशरी,खेल प्रभारी अजय अग्रहरी(सोनू),मनोजअग्रहरी(राजू) प्रतियोगिता का संचालक आशीष अग्रहरी(बिट्टू जी)बाली बाल प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।