
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) रविवार को बीजपुर प्रखण्ड में विचार परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक अयोध्या में भगवान श्री रामलला के मंदिर निर्माण निधि संग्रह के कार्य योजना हेतु बीजपुर पंचायत भवन के परिसर में की गई । जिसमें न्याय पंचायत स्तर के बैठक की तिथि 02 जनवरी 21 शनिवार को श्री अजिरेश्वर महादेव मंदिर जरहा में दोपहर 02 बजे तय की गई तथा न्याय पंचायत के पालक के रूप में ब्रह्मजीत सिंह जी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया । बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रखण्ड के पालक उपेंद्र प्रताप सिंह का मार्गदर्शन एवं अभियान की रूपरेखा सभी के समक्ष रखी गई एवं यशवंत सिंह उपस्थित रहे । बैठक का संचालन अभियान प्रमुख संदीप उपाध्याय ने किया ।

बैठक में मुख्य रूप से आर एस एस के अनिल त्रिपाठी ,विकास मंगला , संदीप गुप्ता, रामजियावन गुप्ता , संजय गुप्ता , वीरेन्द्र मित्तल,रामेश्वर पनिका ,श्रवण सिंह , संतोष गुप्ता , प्रेमचंद गुप्ता , योगेंद्र चौबे ,राम बाबू सेठ , धर्मेंद्र गुप्ता तथा सम्मानित कार्यकर्ता एवं संभ्रांत नागरिक व अभियान से जुड़े अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में मां दुधईया मंदिर के बिगडू दास जी का आशीर्वाद सभी को मिला , बैठक का समापन बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास जी के आशीर्वचनों एवं मार्गदर्शन के साथ हुआ ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal