म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर सागोबांध मार्ग पर रविवार को भुखु पाहाड़ी के पास म्योरपुर की ओर से लीलासी जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित हो आगे जा रहीं ट्रक में टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइल पर सवार तीन युवक गिर पड़े रास्ते से गुजर रहे लौबन्ध ग्राम प्रधान बुद्धिनारायण ने घायलों को देख तुंरन्त सूचना म्योरपुर थाने को दी सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी ला भर्ती कराया जहाँ उपस्थित डाक्टर द्वारा घायलों का तुंरन्त प्राथमिक उपचार किया गया दो की हालत गम्भीर देखते हुए जिलाअस्पताल के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया गया इलाज कर रहे डाक्टर राजन ने बताया कि रामशकल पुत्र मानिक चन्द्र 45 जाम पानी,मनीष कुमार पुत्र भइया राम रास पहरी 17 वर्ष,इंद्रजीत पुत्र रामराज 14 निवासी रासपहरी के निवासी बताये जा रहे है दो हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें जिलास्तपाल रेफर किया गया है तथा एक को हल्की चोटे है।इस मामले एसआइ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्धटना का कारण बनी ट्रक मौके से फरार हो गयी है जिसकी जांच की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal