समर जायसवाल-

दुद्धी क्षेत्र के परिषदीय शिक्षक कोरोना काल में भी मोहल्ला क्लास के माध्यम से सतत शिक्षण सेवा दे रहे हैं। इसका जीता जागता प्रमाण है उ0प्रा0वि0 दीघुल के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक श्री सुभाष गुप्ता। इस कोरोना काल में जहाँ विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति प्रतिबंधित चल रही है वहीं शिक्षा की अविरल धारा को चलायमान करते श्री गुप्ता को आप अक्सर दुद्धी के गरीब व मलिन बस्तियों में शिक्षण कार्य करते हुए देख सकते हैं।सुभाष सर के नाम से लोकप्रिय श्री गुप्ता दुद्धी में फिजिक्स व मैथ के जाने माने अध्यापक हैं । इनका निशाना इन दिनों मुसहर बस्ती व विद्यालय के आसपास की बस्तियां बनी हुई हैं।जहाँ वे नित शिक्षण कार्य द्वारा बच्चों व अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं।ज्ञातव्य है कि लाकडाउन में श्री गुप्ता द्वारा इन बस्तियों में खाद्यान्न आदि की भी समुचित व्यवस्था की गयी थी।इस संबंध में एआरपी श्री मनोज जायसवाल ने कहा कि सुभाष सर जैसे कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक ही समाज की दशा व दिशा बदलते हैं। ऐसे मोहल्ला क्लास व ऑनलाइन क्लास करने वाले सभी शिक्षकों को मेरी ओर से हार्दिक आभार।श्री शैलेश मोहन,अध्यक्ष,पू0मा0शिक्षक संघ,दुद्धी ने कहा कि क्षेत्र के परिषदीय शिक्षक पूरी तन्मयता से कोरोना काल में भी अपनी सेवा दे रहे हैं।ऐसे सभी सम्मानित शिक्षकों को बहुत बधाई।सुभाष सर एवं सभी कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों के मोहल्ला क्लास से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal