समर जायसवाल-

दुद्धी-बघाडू वन रेंज के स्थानीय क्षेत्र के यादव बस्ती में वर्षो से हुए अतिक्रमण को वन विभाग के शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को

वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह ने वन रेंज के अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से हटवाया व ढहाया।कार्यवाही के दौरान यादव बस्ती के बनारसी व प्रेम देव पुत्रगण पलटन निवासी ग्राम बघाडू के द्वारा हो रहे भवन निर्माण को ढहाया और लगे टिन सेड को हटवाया साथ ही कुछ और स्थानों के अतिक्रमण को हटवाया।वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वन भूमि की मार्किंग कर सुरक्षा खाई भी खुदवाई गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal