पंकज सिंह/sncurjanchal

म्योरपुर थाना प्रभारी ने कड़ाके की ठंड को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को दस गांव के दस चौकीदारों को स्वेटर वितरित किया। और आश्वासन दिया कि जरूरत मंद सभी चौकीदारों को स्वेटर वितरित करेंगे। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि चौकीदारों की समाज मे अहम भूमिका है। समाज में इनकी भूमिका पुराने समय से रही है। कहा कि मौसम में बदलाव के कारण ठंड अचानक शुरू हो गयी है ग्रामीणों को भी चाहिए कि वे गर्म कपड़े पहने और ठंड से बचने के लिए सतर्कता बरते ,साथ ही खास कर बुजुर्ग और बीमार लोग कॅरोना से बचे ,बहुत जरूरी कार्य हो तो ही बाजार जाए भीड़ और समारोह से तो बिल्कुल अलग ही रहे।तथा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal