—– रिहंद में मनाया जा रहा है सुरक्षा माह ।
—- आठ बेहतरीन कामगारों को किया गया पुरस्कृत ।
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र )| एनटीपीसी रिहंद में यूनिट-1 ओवरहालिंग (टीजी-पैकेज) के दौरान सुरक्षा आदतों एवं कार्य-विधियों को अपनाकर शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के लिए काम करने वाले विभिन्न कार्य-क्षेत्रों से बेहतरीन 8-कामगारों को “रिवार्ड एवं रिकोग्नीशन” कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रबन्धक (सुरक्षा), श्री मुकेश कुमार ने कहा कि हमें अपने कार्य और संगठन पर गौरव करते हुए अपने व्यवसायिक लक्ष्यों की प्राप्ति के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता देने की जरूरत है। आज के प्रतिस्पर्धी दौर में ऐसा करने और भी आवश्यक हो जाता है। हमें अपने कार्य प्रकृति के अनुरूप एक सुरक्षित कार्य-प्रणाली का विकास कर उस पर अमल करने की आवश्यकता है। किसी एक की भी छोटी सी लापरवाही अथवा अज्ञानता बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है और पूरे गैंग, संस्थान की छवि पर आंच आ सकती है। शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्ति के लिए उन्होने उपस्थित कामगारों को 6-सूत्रीय कार्यक्रम पर निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य-अतिथि उपस्थित श्री राम बिलास सिंह, विभागाध्यक्ष (टीएमडी) ने ओवरहालिंग में शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्ति के लिए संलिप्त सभी कामगारों का धन्यवाद किया और आगे भी इसी प्रकार कार्य करने का आह्वान किया। वरिष्ठ प्रबंध रामतौल, प्रबन्धक श्री राहुल यादव एवं जी ई पावर से अन्य सुरक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहें।