छठ घाट प्रांगण में नही होगा मेले का आयोजन अध्यक्ष गणेश जायसवाल
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर हनुमान मन्दिर के सटे छठ घाट प्रांगण में बुधवार को जय बजरंग सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से श्रम दान कर छठ घाट प्रांगण को साफ किया आयोजन समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ने कहा कि वर्षो से चली आ रही छठ पूजा की परम्परा के नही तोड़ने दिया जायेगा इस वर्ष छठ घाट प्रांगण में कोई भी मेले का आयोजन नही किया जायेगा उपाध्यक्ष पंकज सिंह व महामंत्री प्रवीण कुमार

ने बताया कि इस बार छठ पूजा समिति ने कोविङ-19 को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग विशेष ख्याल रखा जाएगा प्रांगण में मास्क लगाना अनिवार्य होगा छठ पूजा सकुशल संपन्न करने के लिए कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है मौके पर हरदीप सिंह,वीरेंद्र सोनी,इम्तियाज आलम,होरी लाल पासवान,सुरेश केशरी(अन्ना जी)डॉ. महेंद्र,दीपक अग्रहरी,पुष्पेंद्र अग्रहरी,शिवम जायसवाल,शुभम,मीडिया प्रमुख अमित रावत,मोनू जायसवाल,महेश जायसवाल,मीडिया प्रभारी विकास अग्रहरी,संदीप अग्रहरी,अजित जायसवाल ,अमित जायसवाल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal