सोनभद्र। चोपन ब्लॉक के मलेरिया बाहुल्य क्षेत्र करजी टोला व मुर्गीडांड में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आर एन सिंह व मालेरिया निरीक्षक आनन्द मिश्रा के नेतृत्व में कुल 317 ग्रामीणों को मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरित किया गया।

इस मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के अधीक्षक डॉ आरएन सिंह ने बताया कि पिछड़ा बहुल क्षेत्र व जंगली क्षेत्र होने से इन जगहों पर काफी तादाद में मच्छरों सहित अन्य बीमारियों का फैलाव होता है जिन से बचाव के लिए सबसे अहम जरूरी चीज है मच्छरदानी जो कि लोगों के जिंदगियों व स्वास्थ्य को लेकर काफी जरूरतमंद साबित होता है उसी उद्देश्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर गुरुवार को दोनों ग्राम सभाओं के प्राथमिक विद्यालयों पर 317 मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरित किया गया वहीं अन्य गरीब परिवारों की सूची बनाकर अगली बार वितरित करने का उनको दिन तारीख बता दिया गया।
मालेरिया निरीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि बढ़ती बीमारियों को देखते हुए इसकी पहल की जा रही है जिससे आम जनमानस सुरक्षित रहे वह लोगों को जागरूक किया गया कि साफ-सुथरे पानी का प्रयोग करें वह अपने घरों के आसपास साफ सुथरे साफ सफाई का वातावरण बनाए जिससे बीमारियों से बचा जा सकता है प्लास्टिक गीले सड़े पानी का इकट्ठाा होने ना दें जिससे तमाम तरह की विकटेरिया व कीटाणु उत्पन्न होते हैं जो कि मनुष्य के लिए घातक व हानिकारक साबित होते हैं जिनसे कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं वहीं इस दौरान श्री मिश्रा ने वहां मौजूद लोगों को कोविड-19 को लेकर जागरूक करते हुए बताया कि आप लोगों को आपसी दूरी बनाते हुए मास्क लगाएं व भोजन अन्य सामग्री खाने से पहले हाथ अवश्य धोए जिससे इस बीमारी से बचा जा सकता है किसी भी प्रकार से कोई लक्षण होने पर टोल फ्री नंबर पर तत्काल सूचना दें जिससे समुचित इलाज सही समय पर उपलब्ध हो पाए। इस मौके पर
सुनील सिंह व प्रधान , एल टी विजयशील सिंह संजीव तिवारी ए एन एम विनसम मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal