
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज(सोनभद्र)।कस्बे के राजा बरियार शाह फुटबाल खेल मैदान पर एक कोने में पिछले कई दिनों से कूड़े के ढेर लगे होने से खेल प्रेमियों में गहरी नाराजगी है।इनका कहना है कि खेल मैदान से सटे लगने वाले बाजार का कूड़ा यहां फेंक दिया जाता है परन्तु इसकी साफ सफाई नहीं की जाती।इससे यहां प्रायः कूड़ा करकट का अंबार लगा रहता है।इसकी सफाई नहीं होने से कई बार यहां दुर्गंध फैल जाता है जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है।खेल मैदान के कोने से सटे बने यात्री शेड में हमेशा आने जाने वालों की भीड़ लगी रहती है।इन कूड़ों के ढेर से उठने वाली दुर्गंध से इनका यहां कुछ देर ठहरना भी मुश्किल हो जाता है।राकेश कुमार,राजकपूर, अनूप कुमार, मनीष कुमार, धीरज, सूरेश, विवेक, सुनील ने बताया कि यहां प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में अन्तर्राज्यीय फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसमें कई प्रांतों की टीमें प्रतिभाग करती है।स्थानीय लोगों ने भी मैदान में लगे कूड़ों के ढेर को तत्काल साफ कराये जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal