नगर पंचायत पिपरी परिक्षेत्र में पिछले 3 दिनों से पेय जल आपूर्ति पूरे तरह से बंद

नगर पंचायत पिपरी परिक्षेत्र में पिछले 3 दिनों से पेय जल आपूर्ति पूरे तरह से बंद अवस्था में पड़ी थी जिसका कारण बार-बार मोटर का खराब होना बताया जा रहा है कई बार सभासदों ने यह मांग भी किया कि 2 और अतिरिक्त मोटर मंगाया जाए ताकि भविष्य में कभी भी मोटर खराब होने पर उसको तत्काल बदल कर दूसरा मोटर लगा कर व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके किन्तु उस पर कोई विचार और कार्यवाही नहीं की गयी जिसका कारण यह रहा कि हर महीने दो महिने पर मोटर खराब हो जाता है इस विषय को लेकर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार द्वारा अधिशासी अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द समस्या को दूर करने को कहा गया जिसको गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत पिपरी के बड़े बाबू मुन्ना प्रसाद के द्वारा 4 घंटे अथक प्रयास से मोटर को बनवाया गया उम्मीद है कल से जल आपूर्ति सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal