रोजगार की माँग को लेकर विस्थापित महिला ने प्रशासनिक गेट पर दिया धरना

(रामजियावन गुप्ता)

* प्रबन्धन और पुलिस के आश्वासन के बाद धरना किया समाप्त ,घर लौटी महिला

बीजपुर ( सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के सिरसोती गाँव टोला शांतिनगर की मूल निवासी बीटा देवी पत्नी रामसुभग पाल ने रोजगार की माँग को लेकर एनटीपीसी के प्रशासनिक गेट पर गुरुवार की सुबह धरने पर बैठ गयी। एक महिला को धरने पर अचानक बैठने की खबर से प्रबन्धन सहित पुलिस को जब जानकारी हुई तो सभी के हाथपांव फूल गए। जानकारी के अनुसार महिला बिगत तीन वर्षों पहले एनटीपीसी में ठेकेदारी के माध्यम से माली के पद पर कार्यरत थी। लेकिन किसी कारण बश ठेकेदार ने उक्त महिला को काम से निकाल दिया था तब से वह अपने घर पर बेरोजगार बैठी थी। इस बीच उसके बाल बच्चे कामधंधे के अभाव में भुखमरी के कगार पर पहुँच गए। बताया जाता है कि महिला और उसके पति ने तीन वर्षों के बीच सीएसआर बिभाग से काम दिलवाने की गुहार लगाते रहे लेकिन अधिकारी उसकी बात नही सुन रहे थे जिसके चलते खाने पीने के साथ दवा इलाज के लिए दर दर की ठोकरे खाने लगी थी। बताया जाता है कि भुखमरी के कगार पर पहुँची महिला ने आर्थिक तंगी से ऊब कर गुरुवार की सुबह एनटीपीसी रिहंद के प्रशासनिक भवन गेट पर पहुँच कर धरने पर बैठ गयी कुछ देर में गाँव की कुछ महिलाएं और पहुँची और उसको समझाने का प्रयास करने लगी लेकिन महिला ने सभी की बात अनसुनी कर गेट के सामने ही शोगयी थोड़ी देर में ही सीआईएसएफ के अधिकारी, सहित सीएसआर सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव भी मौके पर मय फोर्स पहुँच गए अधिकारियों ने महिला की एक सूत्रीय समस्या को सुनकर तत्काल प्रबंधन से वार्ता कर एक पखवाड़े के अंदर उसको रोजगार मुहैया कराने का आश्वासन दिया । इसके बाद मौके पर उपस्थिति महिला तथा उसके परिवार के लोग अपने घर चले गए । इस दौरान एनटीपीसी के अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी और प्रधान प्रत्याशी शिवधारी गुप्ता, ग्रामीण चन्द्र कुमार सिंह, काशीनाथ गुप्ता, सुगन्ति देवी, सहित दर्जनों लोग उपस्थिति रहे।

Translate »