(म्योरपुर/पंकज सिंह)
म्योरपुर थाना परिसर में शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क का उद्घटान मुख्य अतिथि गांव की बेटी पावर एंजिल प्रिया कौर ने फीता काट कर किया प्रिया ने कहा कि सरकार ने महिलाओं बालिकाओं के लिये जो यह विशेष अभियान चलाया है इस अभियान से
महिला मजबूत होगी महिलाओं के प्रति गलत सोच रखने वालों के दिल मे कानून के प्रति डर दिखेगा इसके लिये हम मुख्यमंत्री का आभार ब्यक्त करते है थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने
1090,181,1076,112,1098,102,108, के बारे में विस्तृत जानकारी दे महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए आप किसी भी अस्कमिक स्थित में इन टोल फ्री नम्बर पर फोन कर सहायता ले सकती है इन टोल फ्री नम्बरो को महिला ही रिसीव करती है आप अपनी बात बे हिचक रख सकती है आप का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा आपकी मद्दत के लिये पुलिस तुंरन्त
पहुँचेगी अपना काम निडर हो कर करे उन्होंने कहा कि मनचलों,महिला के साथ उत्पीड़न करने वालो की जगह जेल में होगी बालिकाओं,महिलाओं के सुरक्षा के लिये पुलिस कतिबध्य्य है इस मौके पर महिला कांस्टेबल नन्दनी यादव,ज्योति सचान,लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या, का.टे. लाल बहादुर आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal