रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने महुली और डोड हर में हुए मारपीट के मामले के पांच आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महुली में मंगलवार की शाम को ग्राम प्रधान मेवालाल व प्रीतम के साथ हुए मारपीट के आरोपी ऊदल पुत्र राजेश,राजेश पुत्र गंगा व जसकुमार पुत्र धानुक को बुधवार को गिरफ्तार कर थाने ले आये और डोड हर में हुए बच्चों के विवाद में हुए मारपीट में रामआशीष पुत्र जनक धइकार व पवन कुमार पुत्र रामलखन को गिरफ्तार कर थाने ले आये और पांचों आरोपियों को बुधवार को शांतिभंग की धारा 151,107 व 116 के तहत चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal