सिलाई और फैशन डिजाइन का नया हब बनेगा दक्षिणांचल
बनवासी सेवा आश्रम में दूसरे बैच का सिलाई प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन
(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में बुधवार को सववलम्बन, सिलाई मास्टर प्रशिक्षण के दूसरे सत्र का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता मान सिंह गोड़ के कर कमलों द्वारा दीपप्रज्जवलित कर किया गया। उषा इंटरनेशनल और शिडवी के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए श्री गोड़ ने कहा कि आत्म निर्भरता हमारे जीवन को आत्म विश्वास और सुकून देता है। कहा कि दो चरणों मे आयोजित प्रशिक्षण के बाद 50 महिलाये 50 गांव में सिलाई और डिजाइन सिखाएंगी तो यह क्षेत्र फैशनडिजाइन और सिलाई का नया हब बनेगा।कहा कि आश्रम हमेशा क्षेत्र के लोगो के उत्थान का काम कर रहा है।क्षेत्र के लोगो का जो विश्वास आश्रम पर है वह किसी पर नही है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वावलम्बी होगी तो उनका पूरा परिवार आर्थिक रूप से विकसित करेगा।शुभा प्रेम ने कहा कि जिस काम को मन और लगन से किया जाए उससे सफलता मिलती है। विमल भाई नीरा बहन सैयद ,ने भी अपने अनुभव रखे और कार्यक्रम की चर्चा की। शिवनारायण के गीत जय जगत पुकारे जा के साथ उद्घाटन सत्र का समापन हुआ। मौके पर देवनाथ ,केवला भाई,पूजा विश्वकर्मा,गिरधारी, यमुना शर्मा ,मास्टर प्रशिक्षिका बीना मिश्रा, सलमा आदि उपस्थित रही।
फ़ोटो
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal