(म्योरपुर/पंकज सिंह)
म्योरपुर रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनडीहा के हरहोरी प्रथमिक विद्यालय में वन्यजीव सप्ताह के तहत एक गोष्टी का आयोजन किया गया वन शकील खान ने ग्रामीणों से अपिल की कि वन्यजीव पर्यावरण संतुलन के लिये अति महत्वपूर्ण है तथा मानव जीवन मे भी उनका विभिन्न उपयोग है इनकी सुरक्षा मानव जाति का प्रथम कर्तब्य है उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि वन्य
जन्तुओ का शिकार पूर्णतया प्रतिबंधित है वन्यजीवों का शिकार कतई न करे इनकी हत्या करने वालो की जानकारी होती ही वन कर्मियों को तत्काल सूचित करें त्वरित कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर वन दरोगा विजेंद्र कुमार,वन रक्षक साज़िद हुसैन,गोविंद कुमार,गोड़, श्याम लाल,ओमप्रकाश जायसवाल,सर्वेश यादव,आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal