सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष बलराम सोनी के नेतृत्व में रावर्टसगंज व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक रार्वट्सगंज के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में आयोजित की गई।

जिसमें दोनों व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पदाधिकारी नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल सहित प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे। विगत दिनों से चल रहे कलवारी से खलियारी तक सड़क निर्माण को लेकर असमंजस की स्थिति को सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता व व्यापारी बंधुओं को एक साथ बैठा कर सड़क निर्माण की स्थिति से सब को अवगत कराया व सदर विधायक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी का मकान व दुकान क्षतिग्रस्त नहीं किया जाएगा इस आश्वासन के बाद सभी व्यापारी बंधुओं ने माननीय सदर विधायक भूपेश चौबे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर रतन लाल गर्ग राजेश बंसल संदीप सिंह चंदेल सन्तोष शुक्ला प्रकाश केसरी रविंद्र केसरी मिठाई लाल सोनी चंदन केसरी मुकेश जायसवाल मोहन केसरी विजय कुमार सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal