सोनभद्र। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे ऑल टीचर्स वेलफेयर एसोसियेशन यूपी( अटेवा )ने वृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय सफाई दिवस मनाया। इस मौके पर अटेवा की ओर से ग्रामीणों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क वितरित किया गया।
अटेवा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह ने बेलदहाँ ग्राम में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्थल पर ग्रामीणों को कोडिड 19 के प्रति जागरूक किया फिर उनको हैंड सैनिटाइजर और मास्क वितरित किया। उन्होंने कहा की बेहतर स्वास्थ्य के लिए सफाई जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। बार-बार हाथ धोएं।
हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें और मास्क लगाएं। सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर अटेवा का आंदोलन निरंतर चलता रहेगा।
atewa ब्लॉक अध्यक्ष चोपन बी एन सिंह ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामपति,विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष तिलकधारी शिक्षक रामशंकर देव पाण्डेय,ओमप्रकाश पाण्डेय ,सूर्यभान आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal