नगर पंचायत के कल्याण मंडप में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हुआ

पिपरी/सोनभद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का रविवार को नगर पंचायत के कल्याण मंडप में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज राष्ट्र जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, उसका समाधान आरएसएस की शाखा ही है, क्योंकि प्रजातंत्र की सफलता प्रबुद्ध नागरिक के कंधों पर होती है। इस देश के नागरिकों को प्रबुद्ध बनाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना काल 1925 से ही करते आ रही है। संघ अपनी शाखा के माध्यम से अपने स्वयंसेवकों के जिन गुणों को उतारना चाहती है, उसमें यह धरती हमारी मां है, इस पर बसने वाले जितने भी लोग हैं सभी हमारे बंधु बांधव हैं। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रिंकू सिंह की देख रेख में हुआ इस दौरान नगर बाल प्रमुख भइया सिंह, शत्रुध्न सिंह, रीतेश सिंह, बृजेश सिंह, जयप्रकाश समेत 20 लोगों ने गुरु दक्षिणा किया। कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal