लायंस क्लब रेणुकूट ने लायंस क्लब विद्यालय में फेस मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया

रेणुकूट (सोनभद्र)।
शिवानी/आदित्य सोनी
दिनांक 12 सितंबर से वृहद मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम, लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट ने लायंस प्राथमिक विद्यालय से शुरू की, यह मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर वहां पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे के अभिभावक को दिया जायेगा। आज 40 अभिभावक को हैंड सैनिटाइजर दिया गया है। 100 मास्क का वितरण किया गया। जैसा की सभी को पता है कि स्कूल में आने वाले बच्चे अत्यंत ही गरीब परिवार से आते हैं। तथा स्कूल के पास लगा हुआ टीकाकरण सरकारी कैंप में भी मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन अध्यक्ष संजय सक्सेना, सचिव रोबिन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त सचिव दीपक पांडे, एम जे एफ लायन पी सी श्रीवास्तव , स्कूल कमेटी के चेयर पर्सन लायन अजय अमिष्ट, प्रधानाध्यापिका दुर्गावती देवी, संतोष जी तथा सभी अध्यापिका मौजूद थी। अंत में प्रोग्राम चेयरमैन लायन मनोज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि करीब 350 अभिभावक इससे लाभान्वित होंगे तथा उन्हें मास्क सैनिटाइजर वितरण करके लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट इस सेवा कार्य को आम जनता के लिए भी आगे के समय में ले जाएगा और यह कार्यक्रम करीब 10 दिन तक चलेगा।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					