संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क सड़कों पर बारिश के कारण बने गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं। रोजाना दोपहिया वाहन सवार इन गड्ढों में गिर कर घायल हो रहे हैं। प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सैईद कुरैशी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं तथा चुर्क सपा नगर अध्यक्ष ने वृहस्पति को दिन में राबर्ट्सगंज चुर्क मार्ग पर रौप गांव के पास धान के बेहन को रोप कर विरोध प्रदर्शन किया।
राबर्ट्सगंज से चुर्क जाने वाले मार्ग पर इन दिनों बारिश के कारण बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। पहले से खराब इस मार्ग की हालत को बरसात ने और बिगाड़ दिया है। हालत यह है कि रोजाना इस मार्ग पर दुघर्टनाएं हो रही हैं। यह कहा जाय कि राबर्ट्सगंज से लेकर चुर्क तक रोड खेत में तब्दील हो गया है तो गलत नहीं होगा। इसी के विरोध में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सैयद कुरैशी ने अपने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर गए जबकि एक तरफ योगी सरकार पुरे प्रदेश में गढ्ढा मुक्त रोड का ढिंढोरा पीट रही है परन्तु सपा कार्यकर्ताओं ने धान के बेहन को सड़क के पानी में रोपाई की और शासन के विरोध में नारेबाजी की तथा योगी सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क का पोल खोल कर यह दिखा दिया की आज की भाजपा सरकार गरीबों के लिए क्या कर रही है सारा चीज केवल कागजों में दिखाया जा रहा है
सपा जिला महासचिव सईद कुरैशी ने कहा कि सोनभद्र के भाजपा प्रभारी मंत्री और संतरी दोनों माला पहनने में व्यस्त हैं। संबंधित विभागों के अधिकारी कुंभकर्णी निंद्रा में सो रहे हैं। दोनों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। कहा कि इस बार जनता सब देख चुकी है। लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में सरकार से इसका हिसाब मांगेगी। सपा नगर अध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि हम लोग इस रोड को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है जबकि आये दिन प्रभारी मंत्री इसी सड़क से आते-जाते है कार्यक्रम में जिला महासचिव सैईद कुरैशी, सपा नगर अध्यक्ष राजनाथ यादव,बच्चेलाल जयसवाल सभासद, रोहित चन्द्रबंशी,बल्लु, दीपक यादव, सीताराम जयसवाल आदि मौजूद रहे