सोनभद्र।आज 12 अगस्त 2020 को भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र द्वारा ‘आजादी का झरोखा ‘ कार्यक्रम के तहत सोनभद्र युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता से जुड़े नेताओं/सेनानियों की प्रदर्शनी लगाई ,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु )के नेतृत्व में अशोक नगर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी नेताओं/सेनानियों की झांकी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर लगाई
,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव चंचल शर्मा मौजूद रहे, उक्त कार्यक्रम में चंचल शर्मा ने कहा कि आज हम जो स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं उसमें इन क्रांतिकारी नेताओं की सोच, विचार व भावना का बहुत बड़ा योगदान है,जात-पात से ऊपर उठकर ,सबको साथ लेकर चलने का काम हमारे देश के नेताओं ने किया । उनकी सोच स्वतंत्र भारत की थी, लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद भारत स्वतंत्र हुआ , आजाद भारत में रहने का जो सौभाग्य जो हम लोगों को मिला है उसमे हमारी भी जिम्मेदारी होती है की इन नेताओं को हमेशा याद रखें और उनकी सोच, विचार के साथ हमें आगे बढ़ना चाहिए । संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु )ने कहा कि “जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है” आज का युवा परेशान, बेरोजगार है,वर्तमान समय में यह हम सब युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी होती है की अपने क्रांतिकारी नेताओं ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के विचारों को सुनें उनको पढ़ें उनको समझे और आत्मसात भी करें ।यह देश सब का है हिंदू- मुस्लिम- सिख- ईसाई ,हम सब हैं भाई -भाई ,सबका इस देश पर बराबर का अधिकार है और सबको मिल जुल कर रहना चाहिए स्वतंत्र भारत में रहने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है और हमें ऐसा काम करना चाहिए ऐसे रहना चाहिए कि दुबारा किसी के गुलाम ना हो जाए, क्योंकि देश की आजादी बहोत दिक्कतों और संघर्षों के बाद मिली है, अगर क्रांतिकारी नेताओं की जीवनी को पढ़ें तो काफी कुछ देखने और सुनने को मिलता है। कार्यक्रम में मौजूद जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि युवाओं की जिम्मेदारी होती है अपने आगे आने वाली पीढ़ियों को भी क्रांतिकारी नेताओं के बारे में बताएं ,जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने कहा कि सबको लेकर चलने वाला सही मार्गदर्शक होता है, विधानसभा अध्यक्ष घोरावल दीपक कोहली ने कहा कि सबको मिल कर रहना चाहिए, विधानसभा अध्यक्ष राबर्ट्सगंज श्री कांत मिश्रा ने कहा कि नई पीढ़ियां धीरे धीरे पुराने लोग को भूलती जा रही हैं यह आगे चलकर हमारे पतन का भी कारण हो सकता है। मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में जिला महासचिव कमलेश यादव, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राबर्ट्सगंज अंशु मद्धेशिया, कर्मा ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ल,महासचिव रमेश कुमार, घोरावल विधानसभा महासचिव प्रदीप चौबे, विधानसभा सचिव दशरथ त्रिपाठी, राबर्ट्सगंज विधानसभा महासचिव शीतला सिंह पटेल, अनिल चौबे ,अजय सिंह, प्रदीप चौहान, सुनील गुप्ता,विक्की कुमार, शंकरलाल भारती उपस्थित रहे ।