सोनभद्र ब्यूरो

म्योरपुर रेंज के चर्चित काचन खाटा बरन जंगल मे पेडो के अबैध कटान में वांछित अभियुक्त वन तस्कर जाकिर हुसैन निवासी काचन और चितपहरी जंगल के नाले कब्जा कर धान की रोपाई कर रहे राम प्रकाश को मंगलवार की दोपहर प्रभागीय वनाधिकारी एम पी सिंह के निर्देश म्योरपुर रेंज की टीम ने पकड़ा है। श्री सिंह ने बताया कि वन तस्कर जाकिर के ऊपर चार मुकदमे वन अधिनियम के तहद दर्ज है।और वह 20 मई को काचन के जंगल में पेड़ काटने का आरोपी है।वह वन माफिया के श्रेणी का अपराधी है। जब कि राम प्रकाश यादव पिछले साल भी वन भूमि पर कब्जा करने का आरोपी है और छमुहा नाले को बाधित कर वन भूमि वाले नाले को बाधित कर धान की रोपाई करवाते पकड़ा गया।श्री सिंह ने कहा कि जो भी वन भूमि पर कब्जा करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बताते चले कि काचन में पिछले मई माह में 107 पेड़ काटे गए थे।जिस पर रेजर वन दरोगा और वन रक्षक पर गाज गिरी थी। इधर चितपहरी में लगभग 27 विघा वन भूमि पर अपने पटीदारों के साथ कब्जा करने वाले राम प्रकाश यादव पर भी शिकंजा कसता जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal