समर जायसवाल-

दुद्धी/सोनभद्र| पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर आज रक्षाबंधन के अवसर पर दुद्धी कोतवाली परिसर में आज दोपहर रक्षासूत्र दिवस मनाया गया | कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान 4 बच्चों को एडिश्नल एसपी नक्सल राजीव कुमार सिंह व सीओ संजय वर्मा ने संयुक्त रूप से साईकिल व 22 ग्रामीणों को सोलर लैंप बांटा ।

वहीं दुद्धी के व्यास पीठ के कलाकारों को ढोलक ,हारमोनियम ,झाझ भी वितरण किया| इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह , एसएसआई वंशनरायण सिंह ,एसआई लालबहादुर,एसआई रामबच्चन सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal