
मुंबई, 29 जुलाई 2020: अंगद (एलन कपूर) और सृष्टि (अपर्णा दीक्षित) अपनी शादी समारोह की तैयारी करते हैं। अंगद और सृष्टि बेहद खुश है, हालांकि सार्थक (राहुल शर्मा) दयनीय है और जमकर शराब पी रहा है। मेहंदी की रसम जायसवाल के घर पर मनाया जा रहा है और सार्थक (अंगद का दोस्त बनकर) समारोह के लिए मौजूद है। नवेली (अंगद की भाभी) सार्थक को सृष्टि के शादी के एल्बम में से दूल्हे के रूप में पहचानती है।
क्या नवेली इस रहस्य को खुलकर सामने लाएगी और सार्थक पर क्या गुज़रेगी जब सृष्टि अंगद की नाम की मेहंदी अपने हाथों पर बनवाएगी?
अधिक जानने के लिए आप प्रतिदिन शाम 7 बजे प्यार की लुका छुपी को दंगल पर ही देखें। शो दर्शकों को उत्साहित करने और घटनाओं के एक नए मोड़ के साथ पकड़ बनाने के लिए निश्चित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal