
गुरमा सोनभद्र मारकुंडी राज मार्ग से जिला कारागार मुख्य सड़क की दुरी लगभग 5 किसी होगी लेकिन इन दिनों पुरी सड़क वर्षात से जगह जगह गड्डो में तब्दील हो गया है जहां छोटे बड़े वाहन चलने में हिलोरें मारती है वहीं दो पहिया वाहनों के साथ आम लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है।
इस सम्बन्ध में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए सार्बजनिक निर्माण विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को लिखित व मौखिक भी कहा जा चुका है लेकिन एक वर्ष पूर्व ठिकेदार व्दारा सड़क की मरम्मत पेंटिंग कर चला गया जो पहले ही वर्षात में सड़क की पोल खोल दी है।इन दिनों गड्डो में तब्दील सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है।इसी क्रम में पुर्व सभा सद नेत्र पाल मनोज सिंह रीकु मेहता इत्यादि लोगों ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री बंद होने के बाद से अगले वर्ष सड़क पेंटिंग की खाना पुर्ती कर के फरार हो गया है।जिसका खामियाजा आम लोग पहले ही वर्षात में भुगत रहे हैं।
इस सम्बन्ध क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से स्थली निरिक्षण करा कर सड़क और पटरियों का तत्काल निर्माण करने की मांग की है जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal