म्योरपुर-(पंकज सिंह)-9956353560

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अवैध हथियार बरामदगी के अभियान के तहत म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने लीलासी म्योरपुर मार्ग पर बुधवार को भुक्खु पहड़ी के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा जिसे पकड़ पूछ ताछ व जांच किया गया तो उसके पास से एक अदद तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसे म्योरपुर थाने ला जेल रवाना कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि भुक्खु पहड़ी ग्राम नावाटोला टोला निवासी अयोध्या गोड़ पुत्र दल्लू गोड़ जिसके पास से एक 12 बोर एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है जिसे मुकदमा अपराध संख्या -49/20 धारा -3/25 आयुध अधिनियम 1959 के तहत जेल भेज दिया गया पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक व एसआई काशी सिंह कुशवाहा,भारत यादव मय फोर्स मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal