रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बिगत दिनों 12 जुलाई को ग्राम सभा जरहा के टोला राजो में जमीनी विवाद में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे पांचवे आरोपी को बीजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को राजो में जमीन को लेकर मारपीट हुआ था जिसमे वासिद खान की हत्या हुई थी। जिसके बाद वासिद खान के भाई जाहिर खान ने तहरीर देकर पांच नामजद लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने 14 जुलाई को चार आरोपियों को जेल भेज दिया था पांचवा आरोपी अदउल खान पुत्र वशीर खान फरार चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि पांचवे आरोपी की तलाश चल रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी राजो जाने वाली सड़क पर हैं तत्काल टीम के साथ घेराबंदी कर मंगलवार की सुबह 7:15 पर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। तहरीर के आधार पर मंगलवार को आईपीसी की धारा 147,148,323,304 व 25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान करने की कार्यवाही की। गिरफ्तार करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव,उपनिरीक्षक शेषनाथ मिश्रा, आरक्षी अरविंद तथा अभिलाष शामिल थे।